चैंपियंस ट्रॉफी : कोहली बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, सभी को छोड़ेंगे पीछे

नईदिल्ली,17फरवरी 2025 : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिनका आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर रिकॉर्ड है।

पाकिस्तान-दुबई में होंगे मैच
इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। भारत ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इन्कार कर दिया था जिसके बाद आईसीसी ने भारत के मैच दुबई में कराने का फैसला किया था। भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। भारत इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ए में शामिल है जिसमें गत चैंपियन पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी मौजूद है। पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2009 से 2017 तक प्रत्येक चार साल में किया गया, लेकिन इसके बाद कोविड और इसकी प्रासंगिकता को लेकर उठ रहे सवालों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 हुई थी और इसका आयोजन तब प्रत्येक दो साल में किया जाता था।

गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 17 मैचों में 52.73 के औसत और 88.77 के स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। कोहली गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों में 88.16 के औसत और 92.32 के स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। कोहली का इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 96 रन है जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में बनाया था। उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः नाबाद 81 और नाबाद 76 रनों की पारी भी खेली है। कोहली गेल को पीछे छोड़ने से 263 रन दूर हैं। अगर कोहली इतने रन बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन

बल्लेबाजरनमैच
क्रिस गेल79117
माहेला जयवर्धने74222
शिखर धवन70110
कुमार संगकारा68322
सौरभ गांगुली66513
जैक कैलिस65317
राहुल द्रविड़62719
रिकी पोंटिंग59318
शिवनारायण चंद्रपॉल58716
सनथ जयसूर्या53620
विराट कोहली  52913

बेहतर फॉर्म में नहीं चल रहे हैं कोहली


कोहली पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी में भी सफल नहीं हुए थे। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल सके थे, जबकि दूसरे मैच में सस्ते में आउट हुए थे। हालांकि, तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक जरूर लगाया था।

error: Content is protected !!