Vedant Samachar

चेकिंग में पकड़ाए 32 संदिग्ध:राजनांदगांव में चोरी की घटनाओं पर पुलिस सख्त, किराएदारों का वेरिफिकेशन अनिवार्य

Vedant Samachar
1 Min Read

राजनांदगांव,01मार्च 2025: राजनांदगांव के बसंतपुर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में दो दिन का यह अभियान चलाया गया।

पुलिस ने फेरीवालों, अन्य राज्यों और जिलों से आए लोगों की जांच की। किराएदारों और मुसाफिरों की भी चेकिंग की गई। सभी से शहर में घूमने का कारण पूछा गया।

पुलिस ने 32 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर उनके फिंगर प्रिंट लिए। साथ ही उनके पहचान संबंधी दस्तावेजों को भी एकत्रित किया।

बसंतपुर पुलिस ने मकान मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने किराएदारों की पूरी जानकारी थाने में जमा करें। यह कदम किराएदार के रूप में किसी अपराधी के रहने से रोकने के लिए उठाया गया है।

पुलिस ने मकान मालिकों से आग्रह किया है कि वे किराएदार रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। इससे वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकेंगे।

Share This Article