Vedant Samachar

कोल इंडिया का बड़ा फैसला: मेडिकल अनफिट कर्मचारियों के आश्रितों को नहीं मिलेगी नौकरी

Vedant Samachar
1 Min Read

नई दिल्ली,26 फरवरी 2025। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका! अब मेडिकल अनफिट कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी नहीं मिलेगी। यह फैसला एपेक्स जेसीसी (Apex JCC) की बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन ने लिया है।

कोल इंडिया प्रबंधन ने साफ कर दिया कि इस नीति को बहाल करने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, नवंबर 2017 से ही सीआईएल प्रबंधन ने इस पर अघोषित रोक लगा रखी थी।

इस फैसले के बाद सवाल यह उठता है कि कोल इंडिया राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता (NCWA) की धारा 9.4.0 को नज़रअंदाज़ क्यों कर रहा है? इस धारा के तहत मेडिकल अनफिट कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का प्रावधान है, लेकिन 2017 से इसे लागू नहीं किया जा रहा¹।

कोल इंडिया के इस फैसले से हजारों कर्मचारियों के परिवारों को झटका लगा है। श्रमिक संगठन इस नीति का विरोध कर रहे हैं और इसे लेकर आंदोलन की संभावना भी जताई जा रही है।

Share This Article