Vedant Samachar

कोरबा में विकासखंड स्तरीय FLN TLM मेला संपन्न: बच्चों ने प्रस्तुत किया भाषा और गणित का शिक्षण सामग्री

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा, 01मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : कोरबा जिले के विकासखंड कोरबा में विकासखंड स्तरीय FLN TLM मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 27 विद्यालयों के बच्चों ने भाषा और गणित के शिक्षण सामग्री को स्वयं बच्चों के सामने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद और जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन और सुख सागर निर्मलकर पार्षद वार्ड क्रमांक 18 उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में रामहरि शराफ डाइट प्राचार्य कोरबा, मनोज पांडे, गुलशन कुमार डाइट कोरबा, अशोक द्विवेदी भाजपा नेता, नीरज शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, सिद्धनाथ साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता, संजय अग्रवाल सर कोरबा, अनिल रात्रे ग्रामीण कोरबा, आर डी केशकर शहरी कोरबा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में किरण लता शर्मा डाइट FLN प्रभारी के कुशल मार्गदर्शन में एवं FLN कोरबा ब्लॉक प्रभारी ज्योति श्रीवास के नेतृत्व तथा समस्त DRG समूह के समर्पण और परिश्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम में बच्चों के प्रदर्शन को देखकर पार्षद और महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने बच्चों को 20,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की। डीईओ सर उपाध्याय ने जिले में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु यथा संभव पूर्ण सहयोग देने तथा पूरे FLN टीम को एक मिशन मोड पर कार्य करने हेतु बधाई दी।

Share This Article