कांकेर में युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूर्व NSUI नेता है आरोपी

कांकेर,05 मार्च 2025। कोतवाली पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक पर आरोप है कि उसने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी और उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी चमन साहू कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुका है। पुलिस ने फ़िलहाल उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती का वीडियो वायरल करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!