Vedant Samachar

उप निरीक्षक युगल किशोर शर्मा का सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस परिवार बिलासपुर द्वारा विदाई समारोह

Lalima Shukla
3 Min Read

बिलासपुर, 28 फरवरी । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक शर्मा के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके अनुभव से अन्य अधिकारियों को सीख कर अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरणा मिलेगी ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति के दौरान सेवा काल में प्राप्त सभी लाभ जैसे सेवानिवृत्ति उपादान,पेंशन गणना पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, शाल- श्रीफल, स्मृति चिह्न आदि रिटायरमेंट तिथि के दिन ही प्रदान किया गया ।

आज दिनांक 28-2-2025 को बिलासपुर पुलिस के उप निरीक्षक युगल किशोर शर्मा के सेवानिवृत्ति अवसर पर बिलासगुड़ी पुलिस लाइन बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।उप निरीक्षक युगल किशोर शर्मा का जन्म दिवस 2 फरवरी 1963 को हुआ जो 1987 पुलिस विभाग में पदस्थ हुए जांजगीर चांपा और बिलासपुर जिला में पदस्थ रखकर वर्तमान में सीपत थाना में कार्यरत रहे, 37 वर्ष के कार्यकाल में अपने अच्छे कार्य के लिए जाने जाते रहे, जो की अन्य अधिकारी कर्मचारियों के लिए प्रेरणा दायक है।अपनी सेवा के दौरान अपने परिवार और बच्चों को अच्छी परवरिश दी जिससे आज उनके दोनों पुत्र अक्षय शर्मा व्यवसाय में और पुत्र आशीष शर्मा पुणे की आई टी कंपनी अपनी सेवाएं दे रहे है।सेवानिवृत्त कार्यक्रम में अपने परिवार की उपस्थिति से पूरा युगल शर्मा जी के मन में ख़ुशी और उत्साह देखने मिला। उन्होंने अपने सेवाकाल में किए गए कार्य के प्रति संतुष्टि जाहिर की।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति को एक अनिवार्य प्रक्रिया बताते हुए इससे सभी को गुजरना बताया ।सेवानिवृत्ति की तिथी को पूर्व निर्धारित होना बताकर उसी क्रम में आज उप निरीक्षक युगल किशोर शर्मा भी सेवानिवृत्त हुए । पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य अधिकारियों को उनसे सीख लेने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक युगल किशोर शर्मा के परिवार को भी बधाई देते हुए भविष्य में परिवार के साथ अमूल्य समय देकर खुशहाल जीवन व्यतीत करने , उनके आगामी जीवन को निरोग रहने की ईश्वर से कामना की तथा कोई भी समस्या होने पर पूरा पुलिस विभाग के साथ खड़े रहने की बात कहते हुए उनको सपरिवार उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दिए ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्ति उपादान,पेंशन गणना पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, शाल- श्रीफल, स्मृति चिह्न आदि रिटायरमेंट तिथि के दिन ही प्रदान किया गया ।

Share This Article