Vedant Samachar

अनोखी विदाई ! दर्जनभर बुलडोज़र में बैठे बारातियों ने नाचते गाते हुए दुल्हन को किया विदा…(Watch Video) 

Lalima Shukla
2 Min Read

आपने अब तक दुल्हन की विदाई हेलिकॉप्टर से देखी होगी, लक्ज़री कार से देखी होगी, लेकिन अब धीरे धीरे लोगों की पसंद बदल रही है. झांसी से एक दुल्हन की विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस विदाई में दुल्हन की कार के साथ दर्जनभर बुलडोज़र दिखाई दिए. इस दौरान इस विदाई के चर्चे पुरे शहर में हो रहे है.

सड़क से जा रहे इतने सारे बुलडोज़र को देखकर लोग भी हैरान हो गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर @TrueStoryUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

सड़क पर दिखे दर्जनभर बुलडोज़र

जानकारी के मुताबिक़ रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राहुल यादव की शादी करिश्मा से 20 फरवरी को हुई. शुक्रवार सुबह जब विदाई का समय आया, तो समारोह स्थल पर दर्जनभर बुलडोजर पहुंच गए. पहले तो वहां मौजूद लोग इतनी बड़ी संख्या में बुलडोजर देखकर किसी कार्रवाई की आशंका जताने लगे, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आई.जैसे ही विदाई का काफिला निकला, आगे-आगे कारों में दूल्हा-दुल्हन और पीछे-पीछे दर्जनभर बुलडोजरों की कतार चलने लगी. सड़क पर चलता यह काफिला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया. जिसने भी यह अनोखा नजारा देखा, वह रुककर देखने को मजबूर हो गया.

अनोखी विदाई के वीडियो पहले भी आएं है सामने

इस दौरान दुल्हे के चाचा का कहना है की,’ लोग हेलिकॉप्टर या कार से दुल्हन की विदाई करवाते है, लेकिन उनके पास बुलडोज़र थे तो हमने बुलडोज़र से ही विदाई करने का फैसला किया. इससे पहले भी हेलिकॉप्टर से बहन की भाई ने विदाई करवाई थी. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

Share This Article